Last Updated:
Dadi Nani Ka Nuskha: बरसात के दिनों में चेहरे पर नमी और बैक्टीरिया का असर बढ़ जाता है जिससे पिंपल्स, खुजली और डलनेस की समस्या हो जाती है. बघेलखंड की दादी-नानी के पीढ़ियों से घरेलू नुस्खे अपनाकर यहां के लोग त्वचा को क्लीन एंड क्लियर बनाए रखते आ रहे हैं.
बरसात के मौसम में पिंपल्स, धूप में टैनिंग और दिनभर की धूल से चेहरा फीका पड़ना आम बात है. लेकिन बघेलखंडी दादी-नानी के नुस्खे इस परेशानी का आसान हल हैं जिन्हें अपनाकर घर बैठे क्लीन और ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है.

बाजार के केमिकल बेस्ड कॉस्मेटिक स्किन को और नुकसान पहुंचा सकते हैं जबकि घरेलू नुस्खे प्राकृतिक तरीके से गंदगी हटाकर निखार लाते हैं. लोकल 18 से बातचीत में बघेलखड़ी नानी ममता तिवारी ने बताया कि हमारे रसोई में मौजूद चीज़ें ही स्किन का सबसे अच्छा ट्रीटमेंट दे सकती हैं.

बेसन में हल्दी और दही मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह पैक धूप से आई टैनिंग को हल्का करता है और स्किन को नेचुरल ब्राइटनेस देता है.

नींबू का रस और शहद का मिश्रण पिंपल्स की सूजन क करता है और स्किन पर बैक्टीरिया को खत्म करता है. सप्ताह में दो बार इसका उपयोग त्वचा को मुलायम और क्लियर बनाने में मदद करता है.

ताजा एलोवेरा जेल सीधे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. यह स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है और नमी बनाए रखता है, साथ ही ये पिंपल्स के निशान को हल्का करने में मदद करता है.

मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर सूखने दें और फिर धो लें. यह पैक ऑयल कंट्रोल करता है और स्किन को ठंडक देता है.

खीरे का रस और टमाटर का गूदा मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह न सिर्फ त्वचा को ताजगी देता है बल्कि डार्क स्पॉट्स को हल्का करने और स्किन टोन को समान बनाने में भी मदद करता है.

सोने से पहले नारियल तेल से हल्की मसाज करें. यह स्किन की गहराई तक नमी पहुंचाता है, झुर्रियों को कम करता है और सुबह उठते ही चेहरा हेल्दी ग्लो के साथ नजर आता है.