भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (IIM Kozhikode) ने अपने प्रतिष्ठित एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (EPGP) इन मैनेजमेंट के 18वें बैच के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है. यह दो साल का हाइब्रिड एमबीए प्रोग्राम खास तौर पर ऐसे कामकाजी लोगों के लिए बनाया गया है, जो नौकरी के साथ-साथ मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहते हैं. QS Executive MBA रैंकिंग 2025 में IIM कोझिकोड को भारत में दूसरा और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 22वां स्थान मिला है.
क्या है इस प्रोग्राम की खासियत?
समग्र पाठ्यक्रम: कोर्स में फाइनेंस, मार्केटिंग, स्ट्रैटेजी, ऑपरेशन, ह्यूमन रिसोर्स जैसे प्रमुख विषयों के साथ-साथ डिजिटल बदलाव, इंटरनेशनल ट्रेड और कॉर्पोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी जैसे वैकल्पिक विषय भी पढ़ाए जाते हैं.
नेटवर्किंग के जबरदस्त मौके: कैंपस इमर्शन के दौरान छात्र 13,000+ एलुमनी नेटवर्क से जुड़ते हैं, जिससे करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलती है.
ऐसे मिलेगा दाखिला
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अगस्त, 2025
कोर्स पीरियड: 2 वर्ष
फीस: 15,95,000 रुपये
कौन कर सकता है आवेदन?
ये भी पढ़ें…