E20 पेट्रोल से न घटेगी माइलेज, न बिगड़ेगा इंजन, मारुति ला रही है खास किट

E20 पेट्रोल से न घटेगी माइलेज, न बिगड़ेगा इंजन, मारुति ला रही है खास किट


Last Updated:

E20 Petrol Kit – तकनीकी रूप से वाहनों को E20 ईंधन के अनुकूल बनाना संभव है. इसके लिए फ्यूल लाइन, सील और गैसकेट जैसे मेटल, रबर और प्लास्टिक कलपुर्जों को बदलना होगा. इसी को देखते हुए अब मारुति एक ई20 किट लॉन्‍च कर…और पढ़ें

E20 पेट्रोल से न घटेगी माइलेज, न बिगड़ेगा इंजन, मारुति ला रही है खास किटE20 पेट्रोल अपनाने में वाहन चालक हिचकिचा रहे हैं.
नई दिल्‍ली. सरकार देश में 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20 Petrol) को बढ़ावा दे रही है. लेकिन, इसे अपनाने से वाहन मालिक हिचकिचा रहे हैं. ई20 पेट्रोल से गाडियों की माइलेज कम होने और वाहन खराब होने की आ रही खबरों ने उनकी चिंता और बढ़ा दी है. वाहन निर्माता भी वारंटी को लेकर केवल मॉडल-विशिष्ट ईंधन सिफारिशों पर कायम हैं.  अब मारुति सुजुकी अपनी पुरानी वाहनों के लिए एक ई20 किट जारी कर सकती है, जिससे 10 से 15 साल पुरानी गाड़ियां भी ई20 पेट्रोल से बिना किसी परेशानी के चल सकेंगी.

ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मारुति सुजुकी अपने पुराने मॉडलों के लिए E20 मैटेरियल अपग्रेड किट्स पेश कर सकती है. यह किट 10 से 15 साल तक पुराने वाहनों के लिए उपलब्ध हो सकती है. इन किट्स की कीमत ₹4,000 से ₹6,000 के बीच रहने की संभावना है. किट की कीमत वाहन के मॉडल पर निर्भर करेगी. अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि इस किट पर सब्सिडी मिलेगी या नहीं और अगर मिलेगी तो यह कौन देगा. अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इसी तरह के अपग्रेड प्रोग्राम लाने की तैयारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-टाटा-मारुति-रेनो! दिवाली से पहले इंडिया में लॉन्च होंगी 3 धांसू कारें

ये कलपुर्जे बदले जाएंगे

तकनीकी रूप से वाहनों को E20 ईंधन के अनुकूल बनाना संभव है. इसके लिए फ्यूल लाइन, सील और गैसकेट जैसे मेटल, रबर और प्लास्टिक कलपुर्जों को बदलना होगा. इसके अलावा इंजन की री-ट्यूनिंग भी करनी होगी. इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए कंपनियां E20 किट्स के निर्माण में लगी है जिनको लगाकर पुराने वाहनों को भी ई20 संगत बनाया जा सके.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

E20 पेट्रोल से न घटेगी माइलेज, न बिगड़ेगा इंजन, मारुति ला रही है खास किट



Source link