Health Tips: आप स्वस्थ हैं या नहीं? होठों के रंग बताते हैं सेहत का हाल! जानें लाल,सफेद, काले होंठ का राज

Health Tips: आप स्वस्थ हैं या नहीं? होठों के रंग बताते हैं सेहत का हाल! जानें लाल,सफेद, काले होंठ का राज


Last Updated:

Health Tips: अगर आपके होंठों का कलर लाल रंग का हो जाता है, तो आपको बेहद सतर्क होने की जरूरत है. लाल होंठ, लिवर से जुड़ी बीमारियों का संकेत हो सकते हैं. (रिपोर्ट: वंदना रेवांचल तिवारी)

रीवा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अक्षय श्रीवास्तव बताते हैं कि बचपन में सभी के होंठों का रंग गुलाबी होता हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बितता है, होंठों के रंग में भी बदलाव नजर आने लगता है. ये बदलाव सामान्य हो सकता है या फिर किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है.

news

होंठों के रंग में बदलाव, किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. इसलिए अगर आपके होंठों का रंग बदलत रहा है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. होंठों के रंग में बदलाव होना लिवर या एनीमिया रोग का संकेत हो सकता है. होंठों का कौन-सा रंग किस बीमारी का संकेत होता है. होंठों का बदलता रंग है इन बीमारियों का संकेत देता है.

news

अगर आपके होंठों का कलर लाल रंग का हो जाता है, तो आपको बेहद सतर्क होने की जरूरत है. लाल होंठ, लिवर से जुड़ी बीमारियों का संकेत हो सकते हैं. दरअसल, जब लिवर में दिक्कतें आनी शुरू होती हैं, तो होंठों का सामान्य रंग बदलकर लाल होने लगता है. इसलिए अगर आपके होंठों के रंग में बदलाव नजर आए, तो डॉक्टर से जरूर मिले. इसके अलावा होंठों का रंग लाल होना, एलर्जी का भी संकेत हो सकता है.

news

अगर आपके होंठों का रंग पीला या फिर सफेद होने लगे, तो डॉक्टर से जरूर मिले. यह शरीर की खून की कमी या एनीमिया का संकेत हो सकता है. जो लोग एनीमिया से पीड़ित होते हैं, अक्सर उनके होंठों का रंग पीला नजर आता है. 

news

दरअसल, खून की कमी होने पर होंठों का रंग पीला या सफेद होने लगता है, जो एनीमिया का संकेत होता है. इसके अलावा, बिलीरुबिन का लेवल बढ़ने पर भी होंठों का रंग पीला नजर आने लगता है. आपको बता दें कि वायरल इंफेक्शन की वजह से भी होंठ पीले और सफेद हो सकते हैं.

news

कई लोगों के होंठों का रंग जामुनी नजर आने लगता है, होंठों का जामुनी रंग फेफड़ों के रोग से संबंधित हो सकता है. इसलिए अगर आपके होंठों का रंग जामुन नजर आए, तो इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें.

पाचन से जुड़े रोग होने पर भी होंठों का रंग पीला नजर आ सकता है. जब पेट या पाचन से संबंधित रोग होने शुरू होते हैं, तो होंठों के रंग में अलग बदलाव नजर आ सकते हैं. इस स्थिति में डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए.

news

स्मोकिंग और शराब का सेवन भी होंठों की बिमारी का कारण होता है कई बार. रात को सोने से पहले होठों पर लगी लिपस्टिक को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए, और लिपस्टिक लगाने से पहले या रात को सोने से पहले नारियल तेल या पेट्रोलियम जली का उपयोग करना चाहिए. इससे होंठ स्वास्थ्य रहते हैं.

homelifestyle

PHOTOS: होठों के रंग बताते हैं सेहत का हाल! जानें लाल,सफेद, काले होंठ का राज..



Source link