आज मध्यप्रदेश में भी देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। कटनी में मुख्य समारोह स्टेडियम ग्राउंड पर हुआ। यहां कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। देश के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने खुली जीप में परेड की सलामी भी ली।
.
पुलिसकर्मियों और होमगार्ड सैनिकों को किया सम्मानित
कलेक्टर ने मंच पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों और होमगार्ड सैनिकों को सम्मानित किया गया।उन्हें प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए गए।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण
जिले के अन्य स्थानों पर भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत और सभी तहसील व ब्लॉक कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ। कार्यक्रमों में नगरवासी, सरकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे शामिल हुए।
तस्वीरों में देखिए कटनी में ध्वजारोहण
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस कप्तान अभिनय विश्वकर्मा ने खुली जीप में सवार हो कर परेड का निरीक्षण किया।

कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने परेड के लिए सलामी ली।