कैलारश में चार बदमाशों ने राहगीर से लूटपाट की: 24 घंटे में दो गिरफ्तार; लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद – Morena News

कैलारश में चार बदमाशों ने राहगीर से लूटपाट की:  24 घंटे में दो गिरफ्तार; लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद – Morena News



मुरैना जिले के कैलारस कस्बे में गुरुवार को चार बदमाशों ने राहगीर से मारपीट कर बाइक, मोबाइल, घड़ी और नकदी लूट ली थी। घटना मुकुट बिहारी मंदिर वाली गली में हुई, जब जौरा निवासी मोहन धाकड़ रिश्तेदारी से लौट रहे थे।

.

पीड़ित के अनुसार, अमन धाकड़ और अकलेश धाकड़ (निवासी जलालपुर), आशीष धाकड़ (निवासी चुन्नीपुरा) और सौरभ धाकड़ (निवासी चौकी) ने रास्ता रोककर हमला किया और सामान छीन लिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

कैलारस थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह के अनुसार, आज (शुक्रवार) दोपहर में सूचना मिली कि आशीष धाकड़ और सौरभ धाकड़ वीरमपुर फाटक के पास शीतलपुरी मंदिर, पहाड़गढ़ रोड पर मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद हुए। बाकी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।



Source link