छिंदवाड़ा में ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान: एक दिन में 1 लाख रुपए से ज्यादा के चालान काटे, शराब पीकर ड्राइविंग, ब्लैक मिरर वालों पर कार्रवाई – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान:  एक दिन में 1 लाख रुपए से ज्यादा के चालान काटे, शराब पीकर ड्राइविंग, ब्लैक मिरर वालों पर कार्रवाई – Chhindwara News


छिंदवाड़ा पुलिस इन दिनों शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। पुलिस जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहन चालकों का अल्कोहल टेस्ट कर रही है। अगर ड्राइवर नशे में पाया जाता है तो उसके खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके साथ ही क

.

कैसे हो रही कार्रवाई?

कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि यह अभियान ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। सड़क पर नियम तोड़ने वालों को पहले समझाया जाता है, लेकिन न मानने वालों पर सीधी चालानी कार्रवाई की जाती है। अगर कोई ड्राइवर ड्रंक एंड ड्राइव करते पकड़ा जाता है तो उसका चालान किया जाता है, जिसे उसे कोर्ट में जाकर भरना होता है।

वाहनों को रोककर पुलिस ने की चेकिंग

रात में ज्यादा फोकस यातायात निरीक्षक राकेश तिवारी के अनुसार, सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना है। इसी वजह से पुलिस रात में ज्यादा सख्ती बरत रही है।शाम 6 बजे से देर रात तक जिले के मुख्य मार्गों पर अलग-अलग चेकिंग पॉइंट बनाए जाते हैं। यहां आने वाले हर वाहन को रोका जाता है और ब्रेथ एनालाइजर मशीन से ड्राइवर का अल्कोहल लेवल चेक किया जाता है।

अगर नशे में पकड़े गए तो होगी कार्रवाई यदि टेस्ट में चालक नशे में पाया जाता है, तो मौके पर ही उसका चालान कर दिया जाता है। यह चालान सीधे अदालत में निपटाना होता है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।



Source link