दतिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम गोविंद जी के मंदिर में होगा। बांके बिहारी सेवा समिति की ओर से सुबह 6 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन शुरू होगा। दिन की शुरुआत ठाकुर जी के दूध-दही स्नान से होगी। दो
.
वहीं साढ़े 5 बजे ठाकुर जी की आरती के बाद शहर में विशाल शोभायात्रा निकलेगी। रात 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
रात 12 बजे से 1 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान आतिशबाजी की जाएगी। अगले दिन 17 अगस्त को दोपहर में नंदोत्सव के तहत दधिखाना कार्यक्रम होगा। श्रद्धालु अपनी आस्था के अनुसार बर्तन और कपड़े लुटाएंगे।
कार्यक्रम के समापन में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पहले गोविंद जी के मंदिर में और फिर टाउन हॉल स्थित छोटे गोविंद जी के मंदिर पर होगी।