विदिशा में आगामी त्योहारों को लेकर गुरुवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अंशुल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, अपर कलेक्टर अनिल डामोर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे म
.
बैठक में जन्माष्टमी, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस और अनंत चतुर्दशी जैसे त्योहारों को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विभागों को साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा और यातायात की जिम्मेदारी सौंपी। जुलूस के मार्ग, समय और प्रतिभागियों की संख्या को अनुमति पत्र में स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए।
सुरक्षा और निगरानी के उपाय जुलूस मार्ग पर जर्जर भवनों से बचाव, मूर्ति विसर्जन निर्धारित कुंडों में करने और जुलूस में हथियारों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बड़े आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नदी घाटों और तालाबों पर गोताखोर और होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे।
सोशल मीडिया और यातायात व्यवस्था पर सतर्कता पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से सतर्क रहने की सलाह दी। यातायात व्यवस्था के लिए थाना स्तर पर विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने विदिशा की भाईचारे और सौहार्द की परंपरा का जिक्र करते हुए सभी नागरिकों से त्योहारों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से मनाने की अपील की।
