दो सिर, दो दिल, चार हाथ! इंदौर में फिर जन्मी जुड़ी हुई जुड़वा बच्ची, डॉक्टर भी रह गए हैरान

दो सिर, दो दिल, चार हाथ! इंदौर में फिर जन्मी जुड़ी हुई जुड़वा बच्ची, डॉक्टर भी रह गए हैरान


Last Updated:

Indore News: इंदौर में 13 अगस्त को जन्मी नवजात बच्ची के दो सिर, दो दिल, चार हाथ और दो पैर हैं। सीना और पेट आपस में जुड़े हैं. डॉक्टरों ने इस दुर्लभ स्थिति को Parapagus Dicephalus बताया है.

दो सिर, दो दिल, चार हाथ! इंदौर में फिर जन्मी जुड़ी हुई जुड़वा बच्चीइंदौर में 13 अगस्त को जन्मी नवजात बच्ची
इंदौर. इंदौर से एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवजात बच्ची ने जन्म लिया है, जिसके दो सिर, दो दिल, चार हाथ और दो पैर हैं. बच्ची का सीना और पेट आपस में जुड़े हुए हैं, और यह स्थिति मेडिकल साइंस में “कंजॉइंड ट्विन्स” (Conjoined Twins) के रूप में जानी जाती है. डॉक्टरों के अनुसार इस बच्ची को अलग करने की संभावना लगभग शून्य है.

13 अगस्त को हुआ जन्म
यह मामला खरगोन जिले के मोथापुरा गांव का है. सोनाली और आशाराम दंपत्ति की यह पहली संतान है. सोनाली की डिलीवरी 13 अगस्त को इंदौर के MTH अस्पताल में हुई थी. जन्म के तुरंत बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एमवाय अस्पताल के PICU में शिफ्ट किया गया, जहां उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

बच्ची की हरकतें भी आपस में जुड़ी
बच्ची की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टर्स ने बताया कि जब एक सिर वाली बच्ची रोती है, तो दूसरा सिर भी रेस्पॉन्ड करता है – जिससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच न्यूरोलॉजिकल कनेक्शन मौजूद है.

नहीं हो सकती सर्जरी
डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम बच्ची की मॉनिटरिंग कर रही है. हालांकि, इस केस में सर्जरी संभव नहीं है, क्योंकि दोनों के सीने और पेट जुड़े हैं और अधिकांश अंग साझा हैं. केवल दिल दो अलग-अलग हैं. ऐसे मामलों को मेडिकल टर्म में Parapagus Dicephalus कहा जाता है, जो अत्यंत दुर्लभ स्थिति होती है.

एक महीना पहले भी हुआ था ऐसा ही मामला
गौरतलब है कि 22 जुलाई को इंदौर में ही एक अन्य बच्ची का जन्म हुआ था, जिसके एक धड़ और दो सिर थे. अब एक माह के भीतर यह दूसरा दुर्लभ मामला सामने आया है, जिसने मेडिकल विशेषज्ञों को भी चौंका दिया है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

दो सिर, दो दिल, चार हाथ! इंदौर में फिर जन्मी जुड़ी हुई जुड़वा बच्ची



Source link