Last Updated:
MS Dhoni Dropped Me Reveal Virender Sehwag : पूर्व भारतीय ओपनर वीरेद्र सहवाग ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी के उनको टीम से बाहर करने के बाद वो संन्यास लेने जा रहे थे.

सहवाग की कहानी 2007-2008 की कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज की है. उन्होंने पहले पांच मैच खेले जिसमें औसत 16.20 के साथ और केवल 81 रन बनाए और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 33 था. उन्हें आखिरी तीन मैचों से बाहर कर दिया गया था जबकि भारत ने श्रीलंका और फिर ऑस्ट्रेलिया को दोनों फाइनल में हराया था. उनकी वापसी छह महीने बाद किटप्ली कप में हुई, जहां उन्होंने तीन मैचों में 150 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया.
“फिर मैं तेंदुलकर के पास गया और कहा ‘मैं वनडे से संन्यास लेने की सोच रहा हूं’. उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं भी 1999-2000 में इसी तरह के दौर से गुजरा था, जहां मुझे लगा कि मुझे क्रिकेट छोड़ देना चाहिए. लेकिन वह दौर आया और चला गया. तो, आप भी एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन यह भी बीत जाएगा. जब आप भावुक हों तो कोई फैसला न लें. खुद को कुछ समय दें और 1-2 सीरीज खेलें, फिर फैसला लें.’ जब वह सीरीज खत्म हुई, तो मैंने अगली सीरीज में खेला और बहुत रन बनाए. मैंने 2011 विश्व कप खेला और हम विश्व कप भी जीते.”
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें