नरसिंहपुर में प्रभारी मंत्री राजपूत ने किया ध्वजारोहण: गाडरवारा में मंत्री के बैनर में 79वें की जगह 78वां स्वतंत्रता दिवस लिखा, कांग्रेस ने ली चुटकी – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में प्रभारी मंत्री राजपूत ने किया ध्वजारोहण:  गाडरवारा में मंत्री के बैनर में 79वें की जगह 78वां स्वतंत्रता दिवस लिखा, कांग्रेस ने ली चुटकी – Narsinghpur News


नरसिंहपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक विवादास्पद स्थिति सामने आई। जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्टेडियम ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।

.

कार्यक्रम में शासकीय और निजी स्कूलों के बच्चों ने रैली निकाली। मंत्री राजपूत ने प्रतिभावान विद्यार्थियों, शासकीय कर्मचारियों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वहीं गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में लगे बैनर-पोस्टर में गलती पाई गई, बैनरों में 79वें की जगह 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं लिखी गईं। पलोटन गंज से स्टेशन रोड और सेवा सदन कार्यालय तक लगे मंत्री के फ्लैक्स में यही गलती थी।

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा नेताओं को भारत की आजादी का इतिहास पढ़ने की जरूरत है। कांग्रेस ने कहा कि यह ऐसा लग रहा है जैसे भाजपा नेताओं को आजादी 15 अगस्त 1948 को मिली हो।

इस बीच, तेंदूखेड़ा में विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में ध्वजारोहण किया। पूर्व विधायक संजय शर्मा ने तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 03 टाल मुहल्ला में झंडा फहराया। गोटेगांव में विधायक महेंद्र नागेश ने सीएम राइस स्कूल में ध्वजारोहण किया।



Source link