नर्मदापुरम के होमगार्ड सैनिक श्यामसिंह को मिला राष्ट्रपति पदक: CM के हाथों मिला सम्मान, पुलिसलाइन में अधिकारी-कर्मचारी भी हुए सम्मानित – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम के होमगार्ड सैनिक श्यामसिंह को मिला राष्ट्रपति पदक:  CM के हाथों मिला सम्मान, पुलिसलाइन में अधिकारी-कर्मचारी भी हुए सम्मानित – narmadapuram (hoshangabad) News


मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने होमगार्ड सैनिक श्यामसिंह राजपूत को सम्मान दिया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले के होमगार्ड सैनिक श्याम सिंह राजपूत को राष्ट्रपति गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्हें यह सम्मान मुख्यमंत्री

.

यह पुरस्कार आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में असाधारण सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है। श्याम सिंह को उनके 26 वर्षों की समर्पित सेवाओं को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है, जिसमें उन्होंने बाढ़, जलभराव, मेले, पर्वों और विशेष आयोजनों में राहत व बचाव कार्यों के दौरान कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई है।

पहले भी मिल चुका है राष्ट्रीय सम्मान श्याम सिंह को इससे पहले जून 2024 में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा “डायरेक्टर जनरल डिस्क अवॉर्ड” से भी नवाजा जा चुका है। यह अवॉर्ड भी उनकी सतत उत्कृष्ट सेवाओं और आपात स्थिति में तत्परता को मान्यता देता है। इस सम्मान के जरिए श्याम सिंह राजपूत ने न केवल नर्मदापुरम का नाम रोशन किया है, बल्कि होमगार्ड विभाग की कार्यशैली और समर्पण को भी नई पहचान दिलाई है।

आरआई स्नेहा चंदेल को सम्मान दिया गया।

इन अधिकारी एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके कार्य कुशलता सेवा के प्रति समर्पण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया अनीशा श्रीवास्तव को नागद्वारी मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं शासकीय योजनाओं, आपदा प्रबंधन, एवं अन्य कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए पुरस्कृत किया गया।

इसी प्रकार इटारसी अनुविभाग अंतर्गत विवेक कुमार शर्मा, प्रवाचक ओमप्रकाश राजपूत पटवारी स्वाति बासनकर पटवारी, नगर पालिका परिषद पिपरिया के सीएमओ रवि प्रकाश नायक को नागद्वारी मेले में उत्कृष्ट कार्य के लिए, जिला पंचायत कार्यालय से श्रुति चौधरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी मालवा को विभागीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य, आदित्य शर्मा, जिला प्रबंधक एनआरएलएम कृषि को जैविक खाद उत्पादन, जिला प्रबंधक एनआरएलएम कृष्ण किशोर, ब्लॉक समन्वयक पुरुषोत्तम पटेल, डेटा एंट्री ऑपरेटर पवन भाटी, डेटा एंट्री ऑपरेटर पूजा व्यास, ग्राम रोजगार सहायक सुनील यादव, जिला कार्यालय के भृत्‍य विनय यादव, मोहित यादव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया, रक्षित निरीक्षक नर्मदापुरम स्नेह चंदेल को परेड कमांडर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इधर, शिवानी अहिरवार को वर्ष 2022-23 में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के बाद 41 भी सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप एवं 25वीं ओपन स्प्रिंट नेशन ऑफ रोइंग चैंपियनशिप के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सुरक्षा श्रमिक परिक्षेत्र कामती के रामदास एवं गंगाराम को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अंतर्गत सुरक्षा गतिविधियों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।



Source link