नीमच में कलेक्टर-SP ने किया ध्वजारोहण: जीप से परेड का निरीक्षण; मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव प्रसारण दिखाया – Neemuch News

नीमच में कलेक्टर-SP ने किया ध्वजारोहण:  जीप से परेड का निरीक्षण; मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव प्रसारण दिखाया – Neemuch News


परेड की सलामी लेते कलेक्टर हिमांशु चंद्रा।

देश और प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाबाउमावि. क्रमांक 2 स्कूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने ध्वजारोहण किया। परेड के निरीक्षण के बाद परेड की

.

प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन का लाइव प्रसारण दिखाया गया। नीमच में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्‍य परेड का निरीक्षण किया और परेड कमॉण्डरों से परिचय प्राप्त किया।

सीआरपीएफ और जिला पुलिस के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गए और परेड कमाण्डर सूबेदार सोनू बडगूजर, उप कमांडर के रूप में सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इस भव्‍य आकर्षक परेड में सबसे आगे प्लाटून सीआरपीएफ की टुकड़ी चल रही थी।

ध्वज को सलामी देते कलेक्टर और एसपी।

उसके बाद एसएएफ की प्‍लाटून, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला महिला पुलिस बल, नगर सेना की प्‍लाटून, वन विभाग के प्‍लाटून, एनसीसी सीनियर के प्‍लाटून ने सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के बैण्ड द्वारा बजाई गई मधुर राष्ट्रीय धुन के साथ कदम से कदम मिलकार आकर्षक परेड प्रस्तुत क, परेड में स्‍काउट दल गाइड दल रेडक्रास दल,शौर्या दल की प्‍लाटून ने भी आकर्षक परेड की।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में भव्य आकर्षक परेड के लिए प्रथम और द्वितीय तृतीय आने वालों को पुरस्कार भी किया गया है। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष स्वती चोपड़ा, सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे हैं।



Source link