पुलिस बुलाने के लिए डायल करना होगा 112: नर्मदापुरम में 18 एफआरवी गाडियां भोपाल से पहुंचीं; एक महीने तक होगी मॉनिटरिंग – narmadapuram (hoshangabad) News

पुलिस बुलाने के लिए डायल करना होगा 112:  नर्मदापुरम में 18 एफआरवी गाडियां भोपाल से पहुंचीं; एक महीने तक होगी मॉनिटरिंग – narmadapuram (hoshangabad) News


पुलिस लाइन में खड़ी डॉयल-112 एफआरवी गाड़ियां।

नर्मदापुरम समेत मप्र में अब मप्र में डायल 100 सेवा बंद हो रही है। पुलिस बुलाने के लिए अब डायल 112 सेवा पर कॉल करना होगा। डॉयल 112 वाहन से पुलिस और पायलेट मौके पर पहुंचेंगे। इसके लिए शुक्रवार दोपहर में डायल 112 की 18 एफआरवी गाड़ियां सायरन बजाते हुए भो

.

तीन गाड़ी ओर आना बाकी है।शनिवार या रविवार को यह डायल 112 वाहन को एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह हरी झंडी दिखाकर जिले के थानों के लिए रवाना रवाना करेंगे। जिले को 21 एफआरवी मिली है। जिसमें इटारसी थाने के लिए एक ओर एफआरवी बढ़ी है। पहले डायल 100 की दो गाड़ियां थी।

मुरैना में पुलिस को डायल 112 गाड़ियां मिलीं।

शिकायत कॉल को देखते हुए गाड़ी की संख्या में बढ़ोतरी की है। 14 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से 1200 एफआरवी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाईवे वाले थाना क्षेत्रों में स्कॉर्पियो-एन दी गई हैं, ताकि हादसे या अपराध होने पर जल्दी पहुंचा जा सके।

पुलिस की रेडियो शाखा एक महीने तक इनके इस्तेमाल का भी विश्लेषण करेगी। इसके बाद जहां कम कॉल्स होंगे, उनसे एफआरवी वापस लेकर ज्यादा कॉल वाले जिलों या थानों को दिया जाएगा।

सायरन बजाते हुए आगे पहुंची डायल 112 गाड़ियां।

सायरन बजाते हुए आगे पहुंची डायल 112 गाड़ियां।



Source link