बैतूल में कल दही हांडी महोत्सव: निःशुल्क प्रवेश, 21 हजार रुपए इनाम और 25 फीट ऊंची हांडी का होगा रोमांच – Betul News

बैतूल में कल दही हांडी महोत्सव:  निःशुल्क प्रवेश, 21 हजार रुपए इनाम और 25 फीट ऊंची हांडी का होगा रोमांच – Betul News



लियो-लायन क्लब बैतूल अमीगोज कल (16 अगस्त) दही हांडी महोत्सव 2025 का आयोजन करेगा। कार्यक्रम शाम 4 बजे से न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड में शुरू होगा।

.

इस बार प्रतिभागी टीमों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है। विजेता टीम को 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा। दही हांडी की ऊंचाई 20 से 25 फीट तय की गई है।

लायंस क्लब अमीगोज के अध्यक्ष तिलक पगारिया ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक टीमों को अपनी प्रतिभा दिखाने और इस सांस्कृतिक पर्व का हिस्सा बनने का अवसर देना है।

दर्शकों और प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। हाल ही में लियो-लायन क्लब बैतूल अमीगोज ने 1000 पेड़ लगाने का अभियान पूरा किया है। क्लब आगे क्रिकेट टूर्नामेंट और मैराथन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित करने की योजना बना रहा है।



Source link