भारतीय खिलाड़ियों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं: सचिन ने लिखा- जय हिंद, रोहित ने तिरंगे के साथ फोटो पोस्ट की

भारतीय खिलाड़ियों ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं:  सचिन ने लिखा- जय हिंद, रोहित ने तिरंगे के साथ फोटो पोस्ट की


स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत आज अपनी आजादी की 79वीं सालगिरह मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी। इस बीच भारतीय खिलाड़ियों ने स्वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देश की आजादी का जश्न मनाया।

सचिन तेंदुलकर ने फोटो पोस्ट कर लिखा, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद। वहीं, रोहित शर्मा ने तिरंगे के साथ फोटो पोस्ट की।

गंभीर ने लिखा- मेरा देश, मेरी पहचान भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर पांच नंबर की जर्सी पहने एक फोटो शेयर की और लिखा- मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी, जय हिंद। सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

हमारी आजादी कड़ी मेहनत से मिली- पठान पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एक्स पर एक फोटो शेयर की और लिखा- सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी आजादी कड़ी मेहनत से मिली है। हमारा कर्तव्य है कि हम इसे जीवित रखें – भावना से, कर्म से और एकता से, जय हिंद।

——————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

क्या भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना चाहिए?:दीजिए अपनी राय

एशिया कप-2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है। UAE में 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का ऑफिशियल मेजबान भारत ही है, लेकिन मैच UAE में खेले जाएंगे। इस टी-20 टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 3 बार हो सकती है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर्स की भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से भारत के एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने का विरोध हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link