Last Updated:
Bhopal News: तिरंगा यात्रा से पहले कोलार से लेकर बैरागढ़ तक का रास्ता तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. हर तरफ देशभक्ति और महापुरुषों के शौर्य की गाथा सुनने को मिल रही थी. स्कूल-कॉलेज के छात्रों ने भी तिरंगा यात्…और पढ़ें
तिरंगा यात्रा में शुरू से ही ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर यात्रा की झलक देखने को मिली. ब्रह्मोस मिसाइल की झलक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और विधायक रामेश्वर शर्मा की तस्वीर लगी हुई थी. इसके अलावा भारतीय सेना के पराक्रम की भी झलक देखने को मिली.
एंबुलेंस को दी जगह
बता दें कि इस भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान सीहोर जिले के भेरूंडा से आ रही एक एंबुलेंस को यात्रा के दौरान जगह दी गई. इस दौरान एंबुलेंस में मरीज मौजूद था, जिसे समय पर अस्पताल पहुंचाया गया. यात्रा में हजारों की संख्या में दोपहिया और चौपहिया वाहन शामिल रहे.