मऊगंज में 15 वर्षीय छात्र तालाब में डूबा: पिता बोले- स्कूल जाने के बजाय दोस्तों के साथ नहाने चला गया था – Mauganj News

मऊगंज में 15 वर्षीय छात्र तालाब में डूबा:  पिता बोले- स्कूल जाने के बजाय दोस्तों के साथ नहाने चला गया था – Mauganj News


स्वतंत्रता दिवस पर मऊगंज जिले के नई गढ़ी थाना क्षेत्र के भीर गांव में 15 वर्षीय अजय साकेत की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

.

अजय के पिता ने बताया कि उनका बेटा सुबह करीब 9 बजे स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन दोपहर में खबर मिली कि वह दोस्तों के साथ पास के महेवा तालाब में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद अजय को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमॉर्टम

घटना की सूचना मिलते ही नई गढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नई गढ़ी भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम कराया गया। देर रात शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

अंधेरा होने के कारण अजय का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह उसके गृह ग्राम भीर में किया जाएगा। इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।



Source link