दिनचर्या के अनुसार माता की विशेष आरती की गई।
देवास के प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माता तुलजा भवानी का विशेष श्रृंगार किया गया। माता को तिरंगे रंग की चुनरी पहनाई गई। शुक्रवार सुबह नियमित दिनचर्या के अनुसार माता की विशेष आरती की गई।
.
विजयनगर स्थित श्री पंचदेव त्रिलोकीनाथ महादेव मंदिर में भी स्वतंत्रता दिवस का विशेष आयोजन हुआ। मंदिर में विराजमान श्री राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों वाली पोशाक पहनाई गई।
श्रृंगार दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु मंदिर समिति सदस्य नरेंद्र यादव ने बताया कि 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर ये श्रृंगार किया गया। इस अनूठे देशभक्तिपूर्ण श्रृंगार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने तिरंगे श्रृंगार को नमन किया। उन्होंने देश की समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में देशभक्ति का माहौल छाया रहा।
श्री राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों वाली पोशाक पहनाई गई।