Last Updated:
Sreesanth recalls MS Dhoni: एस श्रीसंत ने एमएस धोनी के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.टीम इंडिया के पू्र्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने कहा है कि धोनी हर ग्राउंड पर गर्लफ्रेंड के बारे में मजाक करते थे और उन्ह…और पढ़ें

एस श्रीसंत ने पदमजीत सेहरावत के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘धोनी अक्सर उनसे मजाक करते थे कि वह हर मैदान पर एक गर्लफ्रेंड ढूंढ लेंगे.उन दिनों इतनी सारी गर्लफ्रेंड्स थीं कि वह सोचते थे कि मैं हर मैदान से एक गर्लफ्रेंड पकड़ लूंगा.’ मजाक के अलावा श्रीसंत ने धोनी के उनके प्रति विश्वास को भी याद किया.श्रीसंत ने कहा कि धोनी ने एक बार उनसे कहा था कि उनके पास अपने करियर में बड़ी सफलता हासिल करने की क्षमता है, लेकिन उन्होंने खुद अपनी क्षमताओं को पूरी तरह से नहीं समझा. वह एक कप्तान, वह एक दोस्त जिसने मुझे समझाया कि मेरी क्षमता मुझे ऊंचाइयों तक ले जा सकती थी, लेकिन मैंने अपनी क्षमता को नहीं समझा.’
वह जश्न रेसलिंग से सीधे लिया गया था
श्रीसंत ने कहा, ‘कई लोग नहीं जानते कि मैंने वह जश्न क्यों मनाया. मैथ्यू हेडन एक बड़े खिलाड़ी थे. मैंने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था. इसलिए वह जश्न रेसलिंग से सीधे लिया गया था, जहां रेफरी आपको आउट घोषित करने से पहले तीन बार जमीन पर मारता है.’ श्रीसंत का करियर विवादों से भरा रहा.हरभजन सिंह से थप्पड़ विवाद के अलावा स्पॉट फिक्सिंग में भी उनका नाम रहा. श्रीसंत का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. लेकिन कई मौके ऐसे आए जब उनकी गेंदबाजी ने लोगों के दिल जीत लिए. उनका सबसे यादगार प्रदर्शन 2006 में टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा रहा. इस दौरे पर जोहानिसबर्ग टेस्ट में श्रीसंत ने 5 विकेट लिए और टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट जीत दिलाई थी.
श्रीसंत पर लगा स्पॉट फिक्सिंग का आरोप
श्रीसंत को आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. तब वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे. श्रीसंत ने भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में 150 से ज्यादा विकेट लिए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें