रतलाम में मौसम बदला, शाम को एक घंटे झमाझम बारिश: रात तक रिमझिम होती रही; सीजन में अब तक 22 इंच वर्षा रिकॉर्ड – Ratlam News

रतलाम में मौसम बदला, शाम को एक घंटे झमाझम बारिश:  रात तक रिमझिम होती रही; सीजन में अब तक 22 इंच वर्षा रिकॉर्ड – Ratlam News


रतलाम में शुक्रवार शाम 6 बजे बाद अचानक मौसम बदला। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक पानी गिरता रहा। पानी के साथ बिजली भी गिरी है। सीजन में अब तक रतलाम में 22 इंच बारिश हो चुकी है।

.

सुबह से तेज धूप व उमस भरी गर्मी से शाम होते बारिश होने से राहत मिली। शुक्रवार को रतलाम का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान 25.0 दर्ज हुआ। करीब एक घंटे हुई बारिश ने सड़कों पर पानी ही पानी कर दिया। रात 8 बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। रतलाम शहर के अलावा सैलाना व आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश ने राहत दी है।

पिछले साल इस समय तक 573.63 इंच बारिश हुई थी। जिले की सामान्य औसत बारिश 918.3 मिमी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगस्त के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो आखिरी तक चलता रहेगा। ऐसे में कई जिलों में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो जाएगा।

रात 8 बजे तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।

इस वजह से बारिश का दौर सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्यप्रदेश से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। एक मानसून ट्रफ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव हैं। लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) की भी एक्टिविटी है। इस वजह से बारिश का दौर बना हुआ है।

जिले में अब तक कहां-कितनी बारिश सीजन में जिले में सबसे ज्यादा बारिश सैलाना में 903 मिमी, रावटी में 673, पिपलौदा में 646, रतलाम में 570, जावरा में 571, आलोट में 477, ताल में 316, बाजना में 424 मिमी बारिश हो चुकी है।



Source link