शाजापुर जिले में शुक्रवार को लंबे अंतराल के बाद बारिश हुई। सुबह से भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया।
.
29 जुलाई से जिले में बारिश नहीं हुई थी। इस कारण लोग उमस और गर्मी से परेशान थे। शाम करीब 7:30 बजे मौसम में बदलाव आया। आसमान में बादल छाए और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश शनिवार तक जारी रहेगी।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अब तक लगभग 11 इंच बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम है। बारिश की कमी से किसानों की फसलें प्रभावित हुई हैं। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने 21 अगस्त तक जिले में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
शाम को हुई बारिश और ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के चेहरों पर खुशी देखी गई। किसानों को भी आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।