सीहोर में स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण: कृष्णा गौर ने परेड की ली सलामी; स्वतंत्रता सेनानियों का किया गया सम्मान – Sehore News

सीहोर में स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण:  कृष्णा गौर ने परेड की ली सलामी; स्वतंत्रता सेनानियों का किया गया सम्मान – Sehore News



सीहोर के पुलिस परेड ग्राउंड पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पिछड़ा वर्ग एवं जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की।

.

समारोह में राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और आसमान में गुब्बारे छोड़े। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम और लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत प्रशस्ति पत्र और पुरस्कारों का वितरण भी किया गया।

कलेक्टर बालागुरू के. ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व राष्ट्र भक्ति और भाईचारे की भावना से एकजुट होकर काम करने की प्रेरणा देता है।

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम पोषण योजना के तहत सभी सरकारी स्कूलों में विशेष भोज का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन के निर्देश पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी विद्यार्थियों के साथ इस विशेष भोज में शामिल हुए।



Source link