हर हाथ बनेगा हुनरमंद, मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण और सब्सिडी लोन, यहां करें अप्लाई

हर हाथ बनेगा हुनरमंद, मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण और सब्सिडी लोन, यहां करें अप्लाई


Last Updated:

Free Training Program in Gumla: गुमला में बेरोजगारी रोकने के लिए RSETI ने 30 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें AC, CCTV, प्रिंटर की मरम्मत सिखाई जाएगी. आवेदन के लिए 30 सीटें हैं.

गुमला: जिले में बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार के लिए युवाओं के पलायन की समस्या को देखते हुए बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) ने एक बड़ी पहल की है. RSETI, गुमला जिले के 18 से 45 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए 28 अगस्त से 30 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. इसका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें अपने ही जिले में रोजगार का अवसर देना है.

रोजगार के लिए पलायन रोकने की पहल

गुमला जैसे जिलों में बड़े उद्योग-धंधे या कारखानों की कमी है, जिसके चलते यहाँ के युवाओं को दूसरे राज्यों में काम की तलाश में जाना पड़ता है. इस दौरान उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ता है और कई बार हादसों का शिकार भी होना पड़ता है. इसी समस्या को हल करने के लिए, RSETI ने यह कदम उठाया है.

निदेशक निपुण गुप्ता ने बताया कि यह संस्थान ग्रामीण विकास भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है और बैंक ऑफ इंडिया से संचालित होता है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में घरों, दफ्तरों और होटलों में AC, CCTV और अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इनकी मरम्मत और रखरखाव का काम एक अच्छा रोजगार का जरिया बन सकता है.

प्रशिक्षण में क्या-क्या सिखाया जाएगा?

इस प्रशिक्षण में घरेलू और व्यावसायिक AC, फ्रिज, CCTV, प्रिंटर की मरम्मत और वायरिंग का काम सिखाया जाएगा. ट्रेनर मोहम्मद शारिक शाह, जो एक अनुभवी इंजीनियर हैं, ने बताया कि प्रशिक्षण में इन्वर्टर AC और रेफ्रिजरेटर की नई तकनीक के साथ-साथ VRV, VRF, HVAC और PCB लेवल की जानकारी भी दी जाएगी. इसके अलावा, IP कैमरा सेट करने और प्रिंटर के हार्डवेयरसॉफ्टवेयर की भी पूरी जानकारी दी जाएगी.

सीटें सीमित, जल्द करें आवेदन

निदेशक ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क है और इसमें रहने-खाने की भी मुफ्त व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए केवल 30 सीटें हैं और यह प्रशिक्षण साल में सिर्फ एक बार होता है. उन्होंने जिले के युवाओं से जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील की है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओं को बैंक से सब्सिडी पर लोन भी दिया जाएगा, जिससे वे अपना खुद का कारोबार शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन लिंक: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd6wPhiw-HSw3pQ9TBnKx_5pHBIOGERKOGTm2gVM08DGFmcg/viewform?usp=sharing , मोबाइल नंबर 7667291682, 8709287276, 9934845324, 9693807377, 7782940161.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

homecareer

हर हाथ बनेगा हुनरमंद, मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण और सब्सिडी लोन, यहां करें अप्लाई



Source link