खंडवा में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के युवाओं ने एक विशाल तिरंगा रैली निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में समाज के युवा बाइक लेकर शामिल हुए। हाथों में तिरंगा थामकर देशभक्ति गीतों पर झूमते दिखाई दिए। रैली का नेतृत्व समाज के शहर काजी सैय्यद निसार अली ने
.
यह पारंपरिक तिरंगा रैली शहर के हजरत खानशाहवली दरगाह मैदान से शुरू होते हुए मोघट रोड़, शिवाजी चौक, इमलीपुरा होते हुए बड़ा बम क्षेत्र से तीन पुलिया, रेलवे स्टेशन, बांबे बाजार होते हुए नगर निगम तिराहे से जलेबी चौक, कहारवाड़ी चौक होते हुए शहीद भगत सिंह चौक से हजरत बुलंद शहीद दरगाह के पास समाप्त हुई। जहां झंडावंदन के साथ राष्ट्रगान किया गया।
यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।
बारिश में भीगते हुए झूमे 1100 से ज्यादा युवा बाइक तिरंगा रैली को लेकर शहर काजी सय्यद निसार अली ने बताया कि यह तिरंगा रैली हर साल स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाने व राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जगाने के लिए निकाली जाती है। बड़ी संख्या में समाज के युवा पैदल व बाइक पर तिरंगा थामे देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए चलते हैं।
इस तिरंगा रैली में करीब 1100 से ज्यादा युवा बाइक पर सवार हुए। रैली के दौरान तेज बारिश भी होती रही। लेकिन युवाओं में देशभक्ति का जज्बा कम नही हुआ। तिरंगे के सम्मान में वे इस बारिश में भीगते हुए भी रैली में साथ चलते रहे।
फोटो में देखिए… बाइक तिरंगा यात्रा




