Bhopal Picnic Place: 15 अगस्त, जन्माष्टमी, फिर संडे…लंबी छुट्टी पर घूमने का बना रहे प्लान तो यहां करें मौज

Bhopal Picnic Place: 15 अगस्त, जन्माष्टमी, फिर संडे…लंबी छुट्टी पर घूमने का बना रहे प्लान तो यहां करें मौज


Last Updated:

Bhopal Famous Picnic Places: स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार की लंबी छुट्टी पड़ रही है. ऐसे में घुमक्कड़ लोगों के लिए राजधानी भोपाल व उसके आसपास घूमने के ढेर सारे विकल्प हैं, जहां वह परिवार व दोस्तों के साथ मौज मस्ती का प्लान बना सकते हैं.

भोपालवासियों के लिए घूमने की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक मनुआभान टेकरी में आम दिनों के साथ ही छुट्टी के दिनों मे पर्यटक बड़ी संख्या में घूमने के लिए पहुंचते हैं. यहां से पूरे शहर का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. साथ ही यहां जैन मंदिर, हनुमान मंदिर और रेस्टोरेंट भी मौजूद है.

holiday

बरसात के मौसम में भोपाल में स्थित अलग-अलग डैम पर भी काफी तादाद में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. इन्हीं में से एक कलियासोत डैम पर भी लोग छुट्टी के दिनों में मौज मस्ती के लिए पहुंचते हैं.

holiday

साथ ही कलियासोत डैम से महज चंद किमी दूर कैरवा डैम पर भी लोग प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाते नजर आते हैं. यहां जिप लाइनिंग से लेकर वॉटर स्पोर्ट्स तक का आनंद मिल जाएगा. साथ ही बरसात में गर्मा-गरम भुट्टे का स्वाद भी चखने को मिल जाता है.

holiday

शहर से करीब 30 किमी दूर कोलार डैम पर भी शहर के कोने-कोने से पर्यटक पहुंचते हैं. यहां से घूमते हुए लोग विजयासन माता के दरबार में पहुंचते हैं. साथ ही यह भोपाल का सबसे बड़ा डैम भी है.

holiday

एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग भोजपुर शिव मंदिर, जिसे भोजेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यहां सावन में सबसे ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. साथ ही छुट्टी के दिनों में भी घूमने के लिए लोग यहां आना पसंद करते हैं.

holiday

भोजपुर मंदिर से औबेदुल्लागंज रोड पर करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित आशापुरी धाम में कई देशी विदेशी पर्यटक आते हैं. यहां एक साथ करीब 26 मंदिरों का समूह मौजूद है, जिसे पुरातत्व विभाग की ओर से खोजा गया है.

holiday

भोपाल से करीब 46 किमी दूर रायसेन जिले में स्थित रायसेन किला भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां छुट्टियों के दिनों में बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. बारिश के मौसम में किले से हरियाली की चादर ही देखने को मिलती है.

holiday

भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर सीहोर जिले में स्थित श्री चिंतामन गणेश मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है. यहां श्रद्धालु आम दिनों के साथ ही छुट्टियों में भी बड़ी संख्या में पहुंचकर दर्शन प्राप्त करते हैं.

homemadhya-pradesh

Bhopal Picnic Place: 15 अगस्त, जन्माष्टमी, संडे…लंबी छुट्टी पर यहां पहुंचें



Source link