Last Updated:
Tomato Farming Tips: अगर आप घर पर ही ताजे टमाटर उगाना चाहते हैं तो 12×10 इंच का गमला, अच्छी मिट्टी और जैविक खाद का उपयोग करें. कृषि अधिकारी के अनुसार, 15 दिन में एक बार खाद दें और नियमित पानी डालें. (रिपोर्ट: मोहन)
टमाटर वैसे तो फल के अंतर्गत आता है, लेकिन हमारे यहां सब्जी के तौर पर खूब इसकी डिमांड रहती है. कई सब्जियां बिना टमाटर के अधूरी हैं. इतना ही नहीं टमाटर का उपयोग अन्य फूड डिशेज में भी किया जाता है.

आप अगर ताजा लाल टमाटर खाना चाहते हैं, तो इन्हें घर में भी उगा सकते हैं. गार्डन का शौक रखने वाले लोग घर के गमले में भी टमाटर के पौधे को उगा सकते हैं. आज हम आपको जानकारी बताने के लिए जा रहे हैं. यदि आप इनका पालन करते हैं, तो आप आपके घर पर ही टमाटर उगा सकते हैं.

कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके ने बताया कि आप भी आपके घर पर गार्डन में टमाटर उगा सकते हैं. लाल-लाल टमाटर आपके यहां पर भी उगना शुरू हो जाएंगे.

गमले में पौधा लगाने से पहले देख लें कि गमले के निचले हिस्से में छेद होना जरूरी है, ताकि गमले में जल भराव ना हो, नहीं तो कई बार गमले में जल भराव होने की वजह से पौधा सड़ कर नष्ट भी हो जाता है.

कम से कम 12 इंच गहरा और 10 इंच चौड़ा गमला होना चाहिए. मिट्टी अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी का उपयोग करें आप बाजार से तैयार मिट्टी या खाद और मिट्टी का मिश्रण भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

आप टमाटर के बीज बो सकते हैं यह नर्सरी से तैयार पौधे भी खरीद सकते हैं नियमित रूप से पौधों को खाद देने के लिए जैविक खाद का उपयोग कर सकते हैं.

यदि आप इन बातों का पालन करते हैं तो आपके घर पर ही टमाटर लगा शुरू हो जाएंगे. आप को यह गमला जहां पर धूप आती हो उस स्थान पर रखना है.टमाटर के पौधे को कीटों से बचाने के लिए दशपर्णी अर्क का इस्तेमाल करें. जिससे टमाटर की गुणवत्ता बेहतर होगी.

यदि आप आपके घर पर ही गमले में यह टमाटर का पौधा लगा रहे हैं, तो 15 दिन में एक बार इस को खाद दे दे और नियमित रूप से पानी देते रहे 40 दिन बाद टमाटर लगा शुरू हो जाएंगे. टमाटर करीब 4 महीने तक लगते हैं. आप इनको तोड़कर रोजाना भी खा सकते हैं आप बेच भी सकते हैं.