Last Updated:
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन 19 अगस्त को होगा. कई खिलाड़ियों को टीम में चुना जाएगा वहीं कइयों को मायूसी हाथ लगेगी. आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ियों को शायद ही एशिया कप स्क्वॉ…और पढ़ें

केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 13 मैचों में 539 रन बनाए. राहुल ने दिल्ली की ओर से पहली बार खेला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.बावजूद इसके केएल राहुल को एशिया कप स्क्वॉड में जगह शायद ही मिले. क्योंकि संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के रूप में भारत के पास कई विकेट कीपर कतार में हैं.राहुल ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 में खेला था. वह आखिरी बार टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल में दिखे थे.
यशस्वी को रेड बॉल क्रिकेट में फोकस करने को कहा गया है
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 559 रन बनाए. पावरप्ले में उनकी आक्रामकता उनकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है. हालांकि, जायसवाल भारत की टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और 4 सितंबर से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेलेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ताओं ने उन्हें फिलहाल रेड-बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है, क्योंकि एशिया कप फाइनल के तीन दिन बाद ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 650 रन बनाए. श्रेयस अय्यर को एशिया कप स्क्वाड से बाहर रखना भारत के लिए एक चूक हो सकती है. पिछले दो वर्षों में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उनकी स्तर की संयम और मैच-विजेता क्षमता को कुछ ही खिलाड़ियों ने दिखाया है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. अय्यर ने फिर से साबित किया कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक हैं.
श्रेयस अय्यर ने दिखाई फॉर्म
आईपीएल के 18वें सीजन में उन्होंने स्पिन के खिलाफ अपनी ट्रेडमार्क फ्लुएंसी और स्थिति की मांग के अनुसार गियर्स बदलने की क्षमता दिखाई. ऐसे फॉर्म और अनुभव के साथ उनकी अनुपस्थिति एक चूक हो सकती है. हालांकि, दुर्भाग्य से अय्यर के लिए सैमसन, अभिषेक, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के मिश्रण में बल्लेबाजी क्रम में कोई जगह नहीं है.
साई सुदर्शन के लिए जगह बनाना मुश्किल, बुमराह को मिल सकता है रेस्ट
साई सुदर्शन ने आईपीएल के 15 मैचों में 759 रन. उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक बनाए. हर गेंदबाज पर वह हावी रहे जो सामने आए. दुर्भाग्य से उनके लिए भारत का टी20 टॉप ऑर्डर पहले से पैक है. और उनका पसंदीदा बैटिंग ऑर्डर 3 या ओपनिंग है जो पहले से लॉक है. जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता साई सुदर्शन को अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है. जसप्रीत बुमराह का आईपीएल वर्कलोड सावधानीपूर्वक मैनेज किया गया था. वह नई गेंद और डेथ ओवरों में हमेशा की तरह घातक बने रहे. भारतीय टीम को एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज से टेस्ट में भिड़ना है. ऐसे में बुमराह को एशिया कप में आराम दिया जा सकता है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें