आखिरी गेंद पर टीम को मिली जीत… 5वें नंबर पर उतरकर तेजस्वी ने संभाला मोर्चा

आखिरी गेंद पर टीम को मिली जीत… 5वें नंबर पर उतरकर तेजस्वी ने संभाला मोर्चा


Last Updated:

Tejasvi Dahiya: तेजस्वी दहिया ने मैच के आखिरी दो गेंदों पर छक्का जड़कर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को रोमांचक जीत दिलाई. साउथ दिल्ली को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर 7 रन चाहिए थे. तेजस्वी ने शानदार बल्लेबाजी कर टी…और पढ़ें

आखिरी गेंद पर टीम को मिली जीत... 5वें नंबर पर उतरकर तेजस्वी ने संभाला मोर्चा
नई दिल्ली. तेजस्वी दहिया ने 30 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 के एक रोमांचक मैच में आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दिलाई. यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसे आउट फील्ड गीला होने के कारण 16 ओवरों का कर दिया गया था. सुपरस्टार्स की लगातार यह दूसरी जीत है. मौजूदा सीजन में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. लेकिन टीम अब जीत की पटरी पर है. इस जीत से टीम के कप्तान आयुष बडोनी बहुत खुश हैं. उन्होंने तेजस्वी की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की.

16 ओवरों में 140 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) की शुरुआत खराब रही. उन्होंने पहले पांच ओवरों में ही अपने तीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को खो दिया. जिसमें कप्तान आयुष बडोनी भी शामिल थे. उनकी मुश्किलें 10वें ओवर में और बढ़ गईं जब सेट बल्लेबाज अनमोल शर्मा आउट हो गए, जिससे टीम को अभी भी 70 से अधिक रन बनाने थे और केवल छह ओवर बचे थे.

नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए तेजस्वी ने गियर बदलते हुए जोरदार पलटवार किया और मैच का रुख बदल दिया. अंतिम दो गेंदों पर सात रन की जरूरत थी, उन्होंने दूसरी अंतिम गेंद को छक्के के लिए भेजा और फिर एक और विशाल छक्के के साथ नाटकीय जीत दर्ज की. उनके मैच जिताऊ पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे. सुमित कुमार बेनीवाल ने भी 7 गेंदों में 19 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए, सुयश शर्मा और अंशुमन हूडा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि हर्ष त्यागी ने तीन ओवरों में केवल 15 रन देकर एक विकेट लिया और किफायती गेंदबाजी की.

इससे पहले, पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आउटर दिल्ली वॉरियर्स पर सुपरस्टार्ज़ की अनुशासित गेंदबाजी का दबाव बना रहा. जिससे नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. टीम 16 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 139 रन ही बना सकी. वॉरियर्स के प्रमुख बल्लेबाज सनत सांगवान ने 14 गेंदों में 26 रनों की तेज पारी खेली, जबकि ध्रुव सिंह ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके अलावा शिवम शर्मा ने निचले क्रम में 14 गेंदों में 21 रन बनाए, जिससे वॉरियर्स एक लड़ने योग्य स्कोर तक पहुंच सके. हालांकि बाकी बल्लेबाजी क्रम ने अच्छे शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में असफल रहे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

आखिरी गेंद पर टीम को मिली जीत… 5वें नंबर पर उतरकर तेजस्वी ने संभाला मोर्चा



Source link