एशिया कप सलेक्शन से पहले संजू सैमसन ने सलेक्टर्स को दिया कड़ा मैसेज

एशिया कप सलेक्शन से पहले संजू सैमसन ने सलेक्टर्स को दिया कड़ा मैसेज


Last Updated:

Asia Cup Squad Selection soon : भारतीय टी20 टीम के ओपनर संजू सैमसन ने एशिया कप के टीम सलेक्शन से पहले धुंंआदार बल्लेबाजी कर चयनकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया है.

एशिया कप सलेक्शन से पहले संजू सैमसन ने सलेक्टर्स को दिया कड़ा मैसेजसंजू सैमसन ने एशिया कप टीम सलेक्शन से पहले ठोकी फिफ्टी
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स से बाहर होने की अफवाहों के बीच संजू सैमसन ने अपनी बल्ले से धमाका किया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने तिरुवनंतपुरम में केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक मैच में शानदार अर्धशतक जमाया. यह पारी यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम के चयन से ठीक पहले आई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, यह मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया. यह मैच केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) सीजन 2 का उद्घाटन मुकाबला था. सचिन बेबी की कप्तानी में उतरी केसीए प्रेसिडेंट इलेवन की टीम का सामना केसीए सेक्रेटरी इलेवन से हुआ. इस टीम में संजू सैमसन शामिल थे.

कुत्ते का मीट खाया, तभी भौंक रहा है …फ्लाइट में अफरीदी को इरफान पठान ने बेइज्जत कर भगाया था

प्रेसिडेंट इलेवन ने रोहन कुन्नुम्मल के 29 गेंदों में 60 रन और अभिजीत प्रवीण के तेज 47 रनों की बदौलत 184 रन बनाए. गेंदबाजों में शराफुद्दीन ने 3 विकेट लेकर 25 रन दिए. जवाब में सेक्रेटरी इलेवन ने विष्णु विनोद के 29 गेंदों में 69 रनों की बदौलत मजबूत शुरुआत की. इसके बाद संजू सैमसन ने 36 गेंदों में 54 रन बनाकर पारी को संभाला. जब केवल 13 रन की जरूरत थी तब सैमसन आउट हो गए. बासिल थम्पी ने टीम को एक विकेट की रोमांचक जीत दिलाई.

मैदान के बाहर सैमसन से जुड़ी खबरें भी चर्चा में हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने आईपीएल 2026 से पहले या तो ट्रेड या रिलीज की मांग की है. कई फ्रेंचाइजी से बातचीत चल रही है जिसमें आरआर के सह-मालिक मनोज बडाले व्यक्तिगत रूप से चर्चा कर रहे हैं. संजू के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की खबर सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक राजस्थान की टीम ट्रेड में रवींद्र जडेजा या रुतुराज गायकवाड़ को चाहता था लेकिन चेन्नई की टीम उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं.

शिवम दुबे का नाम भी सामने आया है, हालांकि सीएसके उन्हें छोड़ने पर विचार नहीं कर रही है. ऐसे में चेन्नई की टीम में संजू सैमसन के जाने के दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं. हालांकि कोलकाता नाइटराइडर्स के भी रेस में शामिल होने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक कैश नहीं बल्कि प्येयर ट्रेड के जरिए ही राजस्थान अपने कप्तान संजू को छोड़ना चाहता है.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप सलेक्शन से पहले संजू सैमसन ने सलेक्टर्स को दिया कड़ा मैसेज



Source link