Last Updated:
Suryakumar Yadav clears fitness test: एशिया कप से पहले भारत को सूर्यकुमार यादव ने खुशखबरी दी है. सूर्या फिटनेस टेस्ट में पास हो गए हैं. वह एशिया कप में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम का चयन 19 अग…और पढ़ें

बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘सर्जरी के बाद वापसी (रिटर्न टू प्ले-आरटीपी) से पहले फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.’ सर्जरी के बाद सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, ‘पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सर्जरी के बाद मैं पहले से ही ठीक हो रहा हूं. वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं.’ फिटनेस हासिल करने के बाद यह स्टाइलिश बल्लेबाज अब मंगलवार को मुंबई में चयन समिति की बैठक में शामिल होगा.
इसके तुरंत बाद वह टी20 मुंबई लीग में ‘ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट’ के लिए खेले और पांच पारियों में 122 रन बनाए. यह स्पष्ट नहीं है कि इस दौरान हर्निया का दर्द बढ़ा या नहीं. सूर्यकुमार की 2023 में टखने की सर्जरी और स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन भी हुआ था.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें