कुत्ते का मीट खाया, तभी भौंक रहा है ..अफरीदी को इरफान ने बेइज्जत करके भगाया था

कुत्ते का मीट खाया, तभी भौंक रहा है ..अफरीदी को इरफान ने बेइज्जत करके भगाया था


Last Updated:

Irfan Pathan heated exchange with Shahid Afridi : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को इरफान पठान ने फ्लाइट में सबके सामने बेइज्जत किया था.

कुत्ते का मीट खाया, तभी भौंक रहा है ..अफरीदी को इरफान ने बेइज्जत करके भगाया थाशाहिद अफरीदी को इरफान पठान ने सबके सामने किया था बेइज्जत
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है. पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेकर उन्होंने खलबली मचा दी थी. उस दौरे पर शाहिद अफरीदी के साथ हुई उनकी झड़प के कई किस्से मशहूर हैं. इरफान पठान ने बताया कि कैसे उन्होंने सबके सामने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को बेइज्जत किया था.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने लल्लनटॉप के शो ‘गेस्ट इन द न्यूजरूम’ में बताया कि शाहिद अफरीदी जो खुद को ज्यादा होशियार और बड़ा मानते हैं कैसे उसकी खुमारी उतारी थी. उन्होंने बताया कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान काफी ज्यादा बदतमीज इंसान हैं. भरी फ्लाइट में सबके सामने इरफान ने कैसे उनका मुंह बंद कराया था इसके बारे में सबको बताया.

View this post on Instagram





Source link