गायत्री नगर में नाले से मिला अज्ञात शव: 42-45 साल के व्यक्ति की पहचान नहीं, पुलिस बोली- 2-3 दिन पुरानी है लाश – Katni News

गायत्री नगर में नाले से मिला अज्ञात शव:  42-45 साल के व्यक्ति की पहचान नहीं, पुलिस बोली- 2-3 दिन पुरानी है लाश – Katni News


कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में शर्मा मार्केट के सामने रेल लाइन के पास स्थित बरसाती नाले से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

.

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र 42 से 45 वर्ष के बीच आंकी गई है।

शव की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह करीब दो से तीन दिन पुराना है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि व्यक्ति नाले में कैसे पहुंचा।

पुलिस के अनुसार मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।



Source link