दतिया में तिरंगा यात्रा में दरोगा का देशभक्ति डांस वायरल: भारत माता बनी बच्ची के पैर छूकर दिखाया जज्बा, भीड़ ने तालियों से बढ़ाया उत्साह – datia News

दतिया में तिरंगा यात्रा में दरोगा का देशभक्ति डांस वायरल:  भारत माता बनी बच्ची के पैर छूकर दिखाया जज्बा, भीड़ ने तालियों से बढ़ाया उत्साह – datia News



आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत दतिया जिले में जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में 12 अगस्त को कस्बा उनाव में निकाली गई तिरंगा यात्रा चर्चा का विषय बन गई।

.

देशभक्ति की धुन बजते ही दरोगा राजेश कुमार अपने आप को रोक नहीं पाए और जमकर थिरकने लगे। कभी जमीन पर लेटकर तो कभी भारत माता बनी बच्ची के चरण स्पर्श कर उन्होंने ऐसा जज्बा दिखाया कि वहां मौजूद लोग तालियां बजाते रह गए। उनका यह अनोखा अंदाज कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

तिरंगा यात्रा में पुलिस जवानों सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। यात्रा में भारत माता का रूप धारण की हुई एक नन्ही बच्ची सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही।



Source link