धारनाथ भगवान का छबीना कल: धारेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे निकलेगी पालकी, गार्ड ऑफ ऑनर भी मिलेगा – Dhar News

धारनाथ भगवान का छबीना कल:  धारेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे निकलेगी पालकी, गार्ड ऑफ ऑनर भी मिलेगा – Dhar News


धार में श्री धारनाथ भगवान का छबीना कल (18 अगस्त) निकलेगा। धारेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे पालकी यात्रा शुरू होगी। इस दौरान परंपरानुसार राज्य शासन की ओर से चार गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

.

धर्मस्थान रक्षक मंडल के अध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंडल के सचिव एडवोकेट डॉ मनोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि धारनाथ बाबा का छबीना उज्जैन और ओंकारेश्वर के बाद प्रदेश में अपनी विशेष पहचान रखता है।

धारेश्वर मंदिर के पुजारी अविनाश दुबे, बबली दुबे और कनिष्क दुबे बाबा के मुखौटे को सजाकर पालकी में विराजमान करेंगे। मांझी समाज के युवा पालकी को कंधों पर ले जाएंगे। यात्रा में ढोल-मंडल, डमरू पार्टियां और भुजरिया टीमें शामिल होंगी।

पालकी यात्रा से पहले कलेक्टर, एसपी और अन्य जनप्रतिनिधि बाबा की आरती करेंगे। शनिवार को नगरपालिका सीएमओ विश्वनाथ सिंह ने अधिकारियों के साथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग की साफ-सफाई और अवरोधकों को हटाने के निर्देश दिए।



Source link