पीथमपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हाउसिंग बोर्ड स्थित राधा-कृष्ण मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। यहां भगवान कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। शाम 7:30 बजे भगवान की आरती का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के कई नागरिक शामिल हुए। इस अवसर पर बांक
.
13 साल से हो रहा कार्यक्रम
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के चौराहे पर हर साल की तरह इस बार भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता और भजन संध्या का आयोजन हो रहा है। रात 9 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम के संयोजक जीवन रघुवंशी ने बताया कि यह आयोजन 13 वर्षों से लगातार हो रहा है। इस साल भी कृष्ण भक्त भजनों की मधुर धुन पर झूमते नजर आए।
रात 11 बजे के बाद गोविंदाओं की टोलियां 31 फीट ऊंची मटकी फोड़ने के लिए मैदान में उतरेंगी। इस रोमांचक प्रतियोगिता में अलग-अलग टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 15,000 रुपए की नकद राशि और एक शील्ड प्रदान की जाएगी।