स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखाया। इस ऑपरेशन को स्थगित हुए तीन महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन भारतीयों का पाकिस्तान के ऊपर गुस्सा अब भी बरकरार है। इसका असर क्रिकेट पर भी है।
सितंबर में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट होना है। भारत इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेले या नहीं यह जानने के लिए भास्कर ऐप पर 15 अगस्त को एक पोल आयोजित किया। पोल के नतीजों से साफ जाहिर है कि भारतीय फैंस नहीं चाहते कि इस समय भारत-पाकिस्तान मैच हो। हमने यूजर्स से पांच सवाल पूछे थे। जानते हैं वे सवाल क्या थे और लोगों ने इन पर क्या मत रखे।
भास्कर पोल का रिजल्ट…
या तो एशिया कप का बायकॉट करे भारत या फिर पाकिस्तान से न खेले
हमने पहला सवाल पूछा था कि क्या भारत को एशिया कप में खेलना चाहिए? इसके जवाब में वोट देने वाले 64% यूजर्स ने कहा कि जिस टूर्नामेंट में पाकिस्तान खेले उसमें हमें नहीं खेलना चाहिए। वहीं, 36% लोगों ने कहा कि यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और इसमें भारत को खेलना चाहिए।

दूसरा सवाल हमने यह पूछा कि क्या भारत एशिया कप में खेले लेकिन पाकिस्तान से होने वाले मुकाबलों का बायकॉट करे। इसके जवाब में 82% लोगों ने कहा कि यह तरीका अच्छा होगा। इससे भारत टूर्नामेंट में खेल भी लेगा और पाकिस्तान का बायकॉट भी कर लेगा। वहीं, 18% लोगों का मानना हा कि बायकॉट से पाकिस्तान को फ्री पॉइंट्स मिलेंगे इसलिए भारत को पाकिस्तान से भी खेलना चाहिए।

ICC टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान से न खेले भारत
हमारा तीसरा सवाल था कि क्या भारत को ICC टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। इसके जवाब में 84% लोगों ने कहा कि भारत को ICC टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान का बायकॉट करना चाहिए। 16% लोग चाहते हैं कि भारत ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलना जारी रखे।

किसी भी खेल में पाकिस्तान से नहीं खेलना
अब तक भारत सिर्फ क्रिकेट में पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार करता रहा था। चौथे सवाल में पूछा गया कि क्या भारत को बाकी खेलों में भी पाकिस्तान का बायकॉट करना चाहिए। 94% लोगों की राय है कि भारत को क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में भी पाकिस्तान से न हीं खेलना चाहिए। सिर्फ 6% यूजर्स ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से बाकी खेल जारी रखना चाहिए।

भारत में न दिखाएं पाकिस्तान के मैच
हमने आखिरी सवाल यह पूछा कि अगर पाकिस्तान किसी अन्य देश से क्रिकेट खेलता है तो क्या उन मैचों को भारत में ब्रॉडकास्ट किया जाना चाहिए। इसके जवाब में 73% लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के किसी मैच को भारत में ब्रॉडकास्ट नहीं किया जाना चाहिए।

—————————————————————–
भास्कर पोल की खबर पढ़िए…
क्या भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना चाहिए?

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर्स की भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से भारत के एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने का विरोध हो रहा है। क्या एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए, भास्कर पोल में शामिल होकर दीजिए अपनी राय…पढ़ें पूरी खबर