महू में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार शाम 7 बजे से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
.
गोपाल मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर और आनंद बिहारी मंदिर में भक्तों की विशेष उपस्थिति देखी गई। कई छोटे बच्चे भगवान श्री कृष्ण की वेशभूषा में मंदिर पहुंचे।
शहर के प्राचीन गोपाल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई। इससे मंदिर के बाहर खड़े भक्त भी भगवान के दर्शन कर पा रहे हैं।
रात 12 बजे सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की विशेष आरती की जाएगी। इसके बाद माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया जाएगा। पूरे शहर और तहसील में जन्माष्टमी का उत्सव धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
