Last Updated:
Glenn Maxwell Scripts History: ग्लेन मैक्सवेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने इस दौरान डेविड वॉर्नर की बराबरी की जबकि सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. मैक्सवेल ने त…और पढ़ें

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी पावर-हिटिंग क्षमता का प्रदर्शन किया. उन्होंने फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया.मैक्सवेल ने डेवाल्ड ब्रेविस का अहम कैच लपका. इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व साथी डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी की. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 62वां कैच लपका. जिससे वह वॉर्नर के साथ सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए. इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कैच को हासिल करने के लिए मैक्सवेल को ब्रेविस की विस्फोटक पारी को समाप्त करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. युवा बल्लेबाज ब्रेविस मेजबानों को बाउंड्री की बौछार से परेशान कर रहे थे.
ब्रेविस ने 22 गेंदों में तेज अर्धशतक बनाया. जिसके बाद नाथन एलिस ने उनकी पारी को समाप्त किया. 12वें ओवर में एलिस ने एक धीमी गति की शॉर्ट लेंथ डिलीवरी से उन्हें धोखा दिया. ब्रेविस ने गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन मैक्सवेल ने दौड़ते हुए दोनों हाथों से कैच पकड़ लिया, जिससे ब्रेविस 26 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हो गए. मैक्सवेल का योगदान यहीं खत्म नहीं हुआ. 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 122/6 पर संघर्ष कर रहा था. इसके बाद मैक्सवेल पर सबकी नजरें आकर टिक गई थी. पहले ही गेंद से मैक्सवेल ने दिखाया कि वह ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा जरूरत के समय गेंदों को क्लियर कर सकते हैं.
मैक्सवेल ने 2 छक्के जड़े
अपनी शानदार पारी के दौरान मैक्सवेल ने दो छक्के जड़े. जिससे वह भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया. मैक्सवेल के अब 148 छक्के हैं, जो सूर्यकुमार से दो अधिक हैं. वह कुल मिलाकर छठे स्थान पर हैं, रोहित शर्मा (205), मार्टिन गुप्टिल (173), मुहम्मद वसीम (168), जोस बटलर (160), और निकोलस पूरन (149) के पीछे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें