राजगढ़ में बिजली गिरने से 6 बकरियों की मौत: चरवाहा बाल-बाल बचा, भोजपुर के पीपलखेड़ी में स्कूल के पास हुआ हादसा – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में बिजली गिरने से 6 बकरियों की मौत:  चरवाहा बाल-बाल बचा, भोजपुर के पीपलखेड़ी में स्कूल के पास हुआ हादसा – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले के पीपलखेड़ी गांव में शुक्रवार दोपहर हुए आकाशीय बिजली गिरने से छह बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के दौरान चरवाहा मांगीलाल सोंधिया स्कूल के पास उन्हें चरा रहा था। वह हादसे में बाल-बाल बच ग

.

तेज बारिश के साथ बदला मौसम

शुक्रवार को दोपहर के समय अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से मांगीलाल की कई बकरियां मौके पर ही मारी गईं। घायल बकरियां तड़पती रहीं, जिन्हें आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

चरवाहा बोला- आर्थिक सहायता दे प्रशासन ​​​​

मांगीलाल ने बताया कि बकरियां का मुख्य जीविकोपार्जन का साधन थीं। एक साथ छह बकरियों की मौत और अन्य के घायल हो जाने से वह और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि वह इस नुकसान से उबर सके।



Source link