रीवा से सिंगरौली जा रही राधा वल्लभ ट्रांसपोर्ट की स्लीपर बस देर रात करीब 1 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हुए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
.
बस रात 10 बजे रीवा से रवाना हुई थी और सुबह 6 बजे सिंगरौली पहुंचनी थी। हादसा सरई थाना क्षेत्र के निगरी निवास के पास गोपद नदी के निकट हुआ। घायल यात्री रविंद्र ने बताया कि हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे। बस के पलटते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। कम घायल यात्रियों ने गंभीर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
रविंद्र को अंदरूनी चोटें आईं हैं, जबकि उनकी बेटी सविता का हाथ फ्रैक्चर हो गया। सरई थाना प्रभारी जितेंद्र भदोरिया के अनुसार, गंभीर घायलों को सीधी रेफर किया गया है। पांच लोग निगरी निवास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं, जो खतरे से बाहर हैं।
घटनास्थल पर सिंगरौली और सीधी दोनों जिलों की पुलिस पहुंची। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर को झपकी आने की आशंका जताई गई है। हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।