‘रोहित, पुजारा, शमी भी नहीं खेले थे…’ बुमराह पर क्या बोले संजय मांजरेकर?

‘रोहित, पुजारा, शमी भी नहीं खेले थे…’ बुमराह पर क्या बोले संजय मांजरेकर?


Last Updated:

संजय मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह की सीमित उपलब्धता पर कहा कि भारत को फिट और प्रदर्शन करने के इच्छुक खिलाड़ियों को प्राथमिकता देनी चाहिए, बड़े नामों से पहले.

'रोहित, पुजारा, शमी भी नहीं खेले थे...' बुमराह पर क्या बोले संजय मांजरेकर?बुमराह पर क्या बोले संजय मांजरेकर?
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह की सीमित उपलब्धता को लेकर चर्चा खत्म होती नहीं दिख रही है. विश्व के नंबर 1 गेंदबाज बुमराह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने केवल तीन टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला दिया. आइए जानते हैं संजय मांजरेकर ने इसपर क्या कहा है.

इस बहस के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा, “खेल हमेशा हमें आईना दिखाएगा, चाहे हम चीजों को कितना भी चमकाने की कोशिश करें. यह किस्मत नहीं थी कि भारत ने जिन दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल की, वे दो मैच थे जिनमें बुमराह नहीं खेले. इस सीरीज ने उन्हें और हमें भी एक बड़ा सबक सिखाया है, भारत ने जिन दो टेस्ट जीत हासिल कीं.

संजय ने आगे कहा, “उनमें विराट (कोहली), (चेतेश्वर) पुजारा, रोहित (शर्मा), (मोहम्मद) शमी और बुमराह भी नहीं थे! इसने हमें खेल और जीवन की शाश्वत सच्चाई की याद दिलाई है और इसी तरह भारत को बुमराह को संभालना चाहिए. अगर वह लगातार दो से अधिक मैच नहीं खेल सकते या कभी-कभी एक से भी अधिक नहीं खेल सकते, तो उन्हें आपकी फ्रंटलाइन पिक नहीं होना चाहिए,”

पूर्व क्रिकेटर ने जोर देकर कहा कि फिट और प्रदर्शन करने के इच्छुक खिलाड़ियों को बड़े नामों से पहले प्राथमिकता दी जानी चाहिए. “मेरे लिए, मैच फिट, उत्साही, खेलने और प्रदर्शन करने के इच्छुक खिलाड़ियों को किसी भी दिन एक उच्च कुशल खिलाड़ी से पहले चुना जाना चाहिए.”

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘रोहित, पुजारा, शमी भी नहीं खेले थे…’ बुमराह पर क्या बोले संजय मांजरेकर?



Source link