विदिशा के खेल स्टेडियम में 22 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक सेना भर्ती रैली होगी। भोपाल सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित इस रैली में मध्यप्रदेश के 15 जिलों के युवा हिस्सा लेंगे। इनमें अशोकनगर, भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिं
.
रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी और ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती होगी। साथ ही सिपाही फार्मा, तकनीकी नर्सिंग सहायक, धर्मगुरु, जेसीओ कैटरिंग, एजुकेशन हवलदार और हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी।
जिलेवार भर्ती कार्यक्रम के अनुसार, 22 अगस्त को बैतूल के उम्मीदवारों की भर्ती होगी। 23 अगस्त को छिंदवाड़ा, पन्ना और नरसिंहपुर के युवाओं की बारी होगी। 25 अगस्त को राजगढ़, 27 अगस्त को सीहोर और 28 अगस्त को विदिशा व भोपाल के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। अंतिम चरण 31 अगस्त और 1 सितंबर को मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित है।
सेना की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, केवल ऑनलाइन सीईई परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही रैली में भाग ले सकेंगे। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आना होगा। दौड़ रात्रि 1 बजे शुरू होगी और स्मार्टफोन लाना अनिवार्य है।