Last Updated:
Dewald Brevis Hattrick Sixes: डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार बैटिंग की.उन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ब्रेविस ने एरोन हार्डी के एक…और पढ़ें

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने 26 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल थे. उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए . उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. ब्रेविस इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 3 पारियों में 178 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 178.00 का रहा. ब्रेविस को तेज गेंदबाज नेथन एलिस ने आउट किया. एलिस टी20 की दो पारियों में ब्रेविस को दो बार आउट कर चुके हैं. एलिस ने ब्रेविस को 5 गेंदें की है जिसमें वह 3 रन बना सके हैं और दो बार एलिस उन्हें पवेलियन भेज चुके हैं.
THREE NO-LOOK SIXES IN A ROW BY BREVIS 🤯