1 ओवर में 4 छक्के, 3 नो लुक्स सिक्स, ब्रेविस का तूफान, गेंदबाज के छूटे पसीने

1 ओवर में 4 छक्के, 3 नो लुक्स सिक्स, ब्रेविस का तूफान, गेंदबाज के छूटे पसीने


Last Updated:

Dewald Brevis Hattrick Sixes: डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार बैटिंग की.उन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ब्रेविस ने एरोन हार्डी के एक…और पढ़ें

1 ओवर में 4 छक्के, 3 नो लुक्स सिक्स, ब्रेविस का तूफान, गेंदबाज के छूटे पसीनेडेवाल्ड ब्रेविस ने तीसरे टी20 में खेली तूफानी पारी.
नई दिल्ली. डेवाल्ड ब्रेविस इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. ब्रेविस ने दूसरे मैच में शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी. निर्णायक टी20 में ब्रेविस ने 22 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर अपनी टीम को मुश्किलों से निकाला. 32 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद ब्रेविस क्रीज पर उतरे. दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले मैच वाले शानदार फॉर्म को यहां भी जारी रखा. उन्होंने एरोन हार्डी के एक ओवर में 4 छक्के जड़कर 27 रन बटोरे.उन्होंने इस ओवर में हैट्रिक छक्का भी जड़ा. ब्रेविस ने इस दौरान दो बार गेंद को स्टेडियम के पार भेजा. एक बार गेंद झाड़ियों में जाकर गिरी.

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने 26 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल थे. उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए . उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. ब्रेविस इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 3 पारियों में 178 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 178.00 का रहा. ब्रेविस को तेज गेंदबाज नेथन एलिस ने आउट किया. एलिस टी20 की दो पारियों में ब्रेविस को दो बार आउट कर चुके हैं. एलिस ने ब्रेविस को 5 गेंदें की है जिसमें वह 3 रन बना सके हैं और दो बार एलिस उन्हें पवेलियन भेज चुके हैं.



Source link