Last Updated:
Ola EV Price Cut : ओला इलेक्ट्रिक ने S1 Pro+ स्कूटर और Roadster X+ बाइक की कीमतों में कटौती की है. S1 Pro+ अब ₹1,69,999 और Roadster X+ ₹1,89,999 में उपलब्ध है. नई 4680 बैटरी सेल के कारण कीमतें कम हुई हैं.
S1 Pro+में अब स्वदेशी बैटरी लगेगी. ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कहा अब हमारे स्कूटर का हर हिस्सा स्वदेशी है. S1 Pro+ स्कूटर और Roadster X+ की डिलीवरी नवरात्रि से शुरू होगी. S1 Pro+ अब ₹1,69,999 में उपलब्ध होगा, जो पहले ₹1,99,999 था. वहीं Roadster X+ की कीमत ₹2,24,000 से घटाकर ₹1,89,999 कर दी गई है.
गीगाफैक्ट्री हुई शुरू
ओला का यह कदम उसकी 110 एकड़ में फैली ओला गीगाफैक्ट्री के संचालन शुरू होने के बाद आया है, जिसकी शुरुआती क्षमता 5 GWh है और इसे चरणबद्ध तरीके से 100 GWh तक बढ़ाने की योजना है. वर्तमान में भारत का ईवी उद्योग लिथियम-आयन सेल के लिए चीन, ताइवान, जापान और कोरिया पर निर्भर है. ओला अब तक कोरिया की LG Chem और चीन के सप्लायर्स से सेल खरीदती रही है.
S1 Pro Sport की बुकिंग शुरू
पहली तिमाही में हुआ घाटा
ओला इलेक्ट्रिक को FY26 की पहली तिमाही में ₹428 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कपंनी का घाटा ₹870 करोड़ था. लेकिन यह Q1FY25 के ₹347 करोड़ के घाटे से अधिक है. चालू वितत वर्ष की पहली तिमाही में कपंनी का राजस्व घटकर ₹828 करोड़ रह गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 49.6% कम है.
कंपनी लॉन्च करेगी 5 लाख रुपये वाली बाइक
ओला ने संकेत दिया कि उसकी आगामी प्रीमियम फ्लैगशिप बाइक DiamondHead, जिसमें एडवांस बैटरी सेल टेक्नोलॉजी और ओला की स्वदेशी AI चिप (कृत्रिम) होगी, 2027 तक लॉन्च की जाएगी. इसकी कीमत लगभग ₹5 लाख रहने की संभावना है.