6,6,6,6,6,6,.. 22 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

6,6,6,6,6,6,..  22 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड


Last Updated:

Dewald Brevis Goes Past Virat Kohli: डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टी-20 छक्के लगाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. बावजूद दक्षिण अफ्रीका निर्णायक टी20 मैच हा…और पढ़ें

6,6,6,6,6,6,..  22 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड ब्रेविस ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ब्रेविस ने यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बनाया.ब्रेविस ने 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया जरूर लेकिन उनकी टीम मुकाबला नहीं जीत सकी और सीरीज भी हार गई. ब्रेविस ने 26 गेंदों में 53 रन बनाए. जिसमें एक चौका और छह गगनचुंबी छक्के शामिल थे.

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैचों में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. ब्रेविस के 3 मैचों में 14 छक्के हो गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 10 टी20 मैचों में 12 छक्के लगाए थे. ब्रेविस ने इससे पहले दूसरे टी20 मैच में शतक जड़कर खूब वाहवाही लूटी थी.

डेवाल्ड ब्रेविस ने तीसरे टी20 में खेली तूफानी पारी.
मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़ा
ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. अंतिम दो गेंद पर चार रन की दरकार थी और मैक्सवेल ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर रिवर्स स्वीप किया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. मैक्सवेल 36 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे और दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टी20 सीरीज जीतने से रोक दिया.

ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 53 रन बनाए
इससे पहले युवा टी20 बल्लेबाज डेवल्ड ब्रेविस ने 26 गेंद में 53 रन बनाए थे जिसमें आरोन हार्डी के एक ओवर में चार छक्के शामिल थे। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी क को सात विकेट पर 172 रन पर रोक दिया. दोनों टीमों ने मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान तथा कोच बॉब सिम्पसन को श्रद्धांजलि दी जिनका 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कप्तान मिशेल मार्श (54) और ट्रेविस हेड (19) ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. टीम का आठ ओवर में स्कोर एक विकेट पर 66 रन था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने चार ओवर में चार विकेट लेकर वापसी की. हेड मौके का फायदा नहीं उठा सके और जल्दी आउट हो गए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

6,6,6,6,6,6,.. 22 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड



Source link