BJP प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल बोले- ठाकरे अनुशासनप्रिय व्यक्ति थे: उन्होंने साइकिल पर चलकर संगठन को मजबूत किया; बैतूल में अटल को भी दी श्रद्धांजलि – Betul News

BJP प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल बोले- ठाकरे अनुशासनप्रिय व्यक्ति थे:  उन्होंने साइकिल पर चलकर संगठन को मजबूत किया; बैतूल में अटल को भी दी श्रद्धांजलि – Betul News



बैतूल में भाजपा के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम बैतूल विधानसभा क्षेत्र के खेड़ीसांवलीगढ़ ग्रामीण मंडल में बूथ भारत भारती और गंज मंडल के जवाहर

.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल ने दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे अनुशासनप्रिय और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। वे साइकिल पर चलकर संगठन को मजबूत करते थे। मध्यप्रदेश में जन्मे ठाकरे का संगठन के प्रति समर्पण आज के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है।

केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि ठाकरे और अटल विहारी वाजपेयी का योगदान अविस्मरणीय है। अटल जी की दूरदर्शिता से भारत शक्तिशाली बना। विकसित भारत की यात्रा में भी अटल जी के विचार मार्गदर्शक हैं।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, राज्यस्तरीय कोल जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Source link