Last Updated:
Sagar Weather Update Today: सागर सहित बुंदेलखंड में मौसम विभाग का नया अपडेट सामने आया है, जिसमें अब 20 अगस्त से भारी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन, इस दौरान कहीं रिमझिम तो कहीं मध्यम तेज बारिश होती रहेगी. जानें अपडेट..
सागर में 15 अगस्त की दोपहर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला. शहरी क्षेत्र में आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई तो ग्रामीण क्षेत्रों में दो से तीन घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा.

सागर की खुरई में करीब 3 घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिसकी वजह से सड़क पानी से तर हो गई. कई जगह पर जल भराव की स्थिति देखने को मिली.

सागर शहर के तिलकगंज में आधा घंटे की बारिश में ही पानी-पानी हो गया. नाले का पानी लोगों के घरों में भर गया. स्मार्ट सिटी के द्वारा ड्रेनेज सिस्टम पर खर्च किए गए करोड़ों रुपए की हकीकत भी सामने आ गई.

15 अगस्त को सुबह से तेज धूप निकली थी, जिसकी वजह से लोग गर्मी से बेचैन थे. दोपहर के बाद बादलों की आवाजाही शुरू हुई. काले बादल छाए और बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. एक मानसून ट्रफ और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव हैं. कम दबाव के क्षेत्र की भी एक्टिविटी बनी हुई है, जिसके असर से प्रदेश में बारिश हो रही है.

सागर जिले में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. कहीं कहीं पर मध्यम तेज बारिश के रूप में भी देखा जा सकता है.

जिले में 1 जून से अब तक अब तक 867.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है. भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, 1 जून से अब तक सागर में 718.3 मिमी, जैसीनगर में 825.6, राहतगढ़ में 1104.2, बीना में 829.4 mm हो चुकी हैं.

इसके अलावा खुरई में 893.7, मालथौन में 820.3, बंडा में 727, शाहगढ़ में 746.8, गढ़ाकोटा में 800.8, रहली में 754.5, देवरी में 1131 और केसली में 1063.1 मिमी पानी गिर चुका है.