Shivpuri News: सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा, ट्रैवलर-ट्रक की भिड़ंत, गुजरात के 4 म्यूजिशियन की मौत, 7 घायल

Shivpuri News: सुबह-सुबह बड़ा सड़क हादसा, ट्रैवलर-ट्रक की भिड़ंत, गुजरात के 4 म्यूजिशियन की मौत, 7 घायल


Last Updated:

Shivpuri Accident News: ट्रैवलर में सवार होकर म्यूजिशियन का ग्रुप गुजरात जा रहा था. शिवपुरी में बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

शिवपुरी: बड़ा सड़क हादसा, ट्रैवलर-ट्रक की भिड़ंत, गुजरात के 4 म्यूजिशियन की मौतशिवपुरी में बस हादसा.
Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाईवे-46 पर सुरवाया के पास एक ट्रक और ट्रैवलर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा पहुंची. वहीं, सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.

जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर में गुजरात के मेहसाना और सुरेंद्रनगर जिले के करीब 20 म्यूजिशियन सवार थे. यह ग्रुप वाराणसी में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर शुक्रवार शाम को लौट रहा था. हादसे में ग्रुप के सिंगर हार्दिक दवे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजा ठाकुर, अंकित ठाकुर और राजपाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

सात घायलों की हालत नाजुक
दुर्घटना में रावल मोहित, आशीष व्यास, मोहलिक, नरेंद्र नायक, चेतन कुमार, ऋषिकेश, विपुल, अरविंद, अर्जुन, हर्षद गोस्वामी और ट्रैवलर चालक घायल हुए हैं. इनमें से सात की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

ड्राइवर को आ गई थी झपकी!
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि ट्रैवलर चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह दुर्घटना न केवल चार परिवारों को उजाड़ गई, बल्कि संगीत जगत के लिए भी बड़ा झटका साबित हुई है. स्थानीय प्रशासन ने गंभीर घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

शिवपुरी: बड़ा सड़क हादसा, ट्रैवलर-ट्रक की भिड़ंत, गुजरात के 4 म्यूजिशियन की मौत



Source link